वर्ष 2025
भा.प्रौ.सं. रोपड़ में मातृभाषा दिवस का आयोजन
हिंदी प्रकोष्ठ, भा.प्रौ.सं. रोपड़ द्वारा प्रति वर्ष की भांति वर्ष 2025 में मातृभाषा
दिवस के उपलक्ष्य पर संस्थान सदस्यों के लिए दिनांक 21 फरवरी, 2025 को
मातृभाषा दिवस का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता का संस्थान के
विद्यार्थिगणों, संकाय सदस्यों तथा कर्मचारिवृन्दों के लिए आयोजित की गई थी।

चुंकि भा.प्रौ.सं. रोपड़ भिन्न-भिन्न भाषा-भाषी सदस्यों का एक परिवार है। अतः
अपनी-अपनी मातृभाषा में अपनी भावनाओं को व्यक्त करना प्रत्येक व्यक्ति के
लिए एक सुखद अनुभव होता है। और इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु संस्थान का हिंदी
प्रकोष्ठ प्रतिवर्ष मातृभाषा में प्रतियोगिता का आयोजन करता आ रहा है।
21 फरवरी 2025 को मातृभाषा में कविता पाठ एवं गीत गायन प्रतियोगिता में
संस्थान के संकाय सदस्यों एवं कर्मचारिगणों तथा विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर
प्रतिभागिता ली।
उक्त प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने अपनी मातृभाषा में कविता पाठ एवं
गीत गायन किया वहीं कुछ प्रतिभागियों अपने द्वारा स्वरचित एवं स्वरबद्ध
कविता का पाठ कर मातृभाषा दिवस के अवसर पर अपनी प्रतिभा को सभी के
सम्मुख रखा। सभी प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी मातृभाषा में प्रस्तुति से
मातृभाषा दिवस की सार्थकता को सिद्ध किया।
इस अवसर पर संकाय/कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों के लिए आयोजित
प्रतियोगिता के मूल्यांकन हेतु आचार्य अनुपम अग्रवाल (यांत्रिक अभियांत्रिकी
विभाग) और आचार्य नरिंदर सिंह (रसायन विज्ञान विभाग) विशेष रुप से
आमंत्रित थे। इस अवसर पर हिंदी प्रकोष्ठ के संकाय प्रभारी डॉ. अभिषेक तिवारी
भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर संस्थान के संकाय सदस्यों एवं कर्मचारिगणों ने अपनी-अपनी
मातृभाषा में कविता / गीत को प्रस्तुत किया।




मातृभाषा में अपनी कविताओं/गीतों की प्रस्तुति देते हुए संकाय/कर्मचारिगण

मातृभाषा में अपनी कविताओं/गीतों की प्रस्तुति देते हुए विद्यार्थी/शोधार्थी
सभी ने अपनी-अपनी मातृभाषा में गीत एवं कविता की प्रस्तुति द्वारा स्व
मातृभाषा के प्रति अपने प्रेम को न केवल व्यक्त किया अपितु अपने भाषायी
गौरव को सभी के सम्मुख रखने का प्रयास भी किया। इस अवसर पर परीक्षक
पैनल के साथ-साथ संकाय प्रभारी हिंदी ने सभी प्रतिभागियों की प्रस्तुति पर
अपने विचार रखें। साथ ही, अपने वक्तव्यों से सभी को हिंदी की प्रतियोगिता में
बढ़-चढ़ कर सहभागिता लेने हेतु प्रेरित किया।

आचार्य नरिंदर सिंह विचार व्यक्त करते हुए

आचार्य अनुपम अग्रवाल प्रतिभागियों की प्रस्तुति पर विचार साझा करते हुए

डॉ. अभिषेक तिवारी हिंदी प्रकोष्ठ द्वारा पूरे वर्ष में आयोजित की जाने वाली गतिविधियों पर विचार रखते हुए
प्रतियोगिता के परीक्षक पैनल के सदस्यगण प्रतिभागियों एवं श्रोताओं के साथ अपने विचारों को साझा करते हुए
प्रतिभागिता के अंतिम चरण में, परीक्षक पैनल के दोनों सदस्यों एवं हिंदी प्रकोष्ठ
के संकाय प्रभारी महोदय की उत्साहवर्धक उपस्थिति में दोनों श्रेणियों के
विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।
परीक्षक पैनल द्वारा संकाय/कर्मचारी श्रेणी में सुश्री स्वाति शर्मा (रासायनिक
अभि. विभाग) को प्रथम पुरस्कार, सुश्री परविंदर कौर (शैक्षणिक अनुभाग) को
द्वितीय पुरस्कार, श्री अभिनव राज (सहायक अभियंता, विद्युत) को तृतीय
पुरस्कार तथा सुश्री परवीन कौर (स्थापना अनुभाग) को प्रोत्साहन पुरस्कार
प्रदान किया गया।
वहीं विद्यार्थी श्रेणी में श्री जसविंदर पाल सिंह (गणित विभाग) को प्रथम
पुरस्कार, सुश्री दिव्या कुमारी (मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान विभाग) को
द्वितीय पुरस्कार, सुश्री तिथि विश्वास (गणित विभाग) को तृतीय पुरस्कार, सुश्री
दीपाली गोयल (गणित विभाग) तथा सुश्री पलक (मानविकी एवं सामाजिक
विज्ञान विभाग) को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया गया।




विजेता कर्मचारिगण पुरस्कार प्राप्त करते हुए





विजेता विद्यार्थी पुरस्कार प्राप्त करते हुए
