July-September
आनलाइन हिंदी कार्यशाला का आयोजन दिनांक 8 सितंबर 2021
दिनांक 8 सितंबर 2021 को संस्थान के हिंदी प्रकोष्ठ द्वारा राजभाषा हिंदी के वांछित लक्ष्यों की पूर्ति करने के
उद्देश्य से आनालाइन माध्यम से हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला “हिंदी ई-टूल्स
(यूनोड, हिंदी की-बोर्ड, लीला, कंठस्थ, ई-महाशब्दकोश, ई-पुस्तकालय, हिंदी बोलकर टाइप करना)” विषय पर
आयोजित की गई थी। इस कार्यशाला में संस्थान सदस्यों को मार्गदर्शन करने हेतु श्री नगेन्द्र सिंह, वरिष्ठ
तकनीकी निदेशक, राष्ट्रीय सूचना केंद्र, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार को विशेष रुप से आमंत्रित
किया गया था।
कार्यशाला का आरंभ संस्थान के कार्यवाहक कुलसचिव श्री रविंदर कुमार द्वारा स्वागत भाषण से हुआ। श्री
रविंदर कुमार ने आमंत्रित वक्ता महोदय तथा उपस्थित सभी संस्थान सदस्यों का औपचारिक स्वागत किया
और अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यदि कार्यालयनी कामकाज की बात करें तो हम सभी जानते है कि
बिना कंप्यूटर के हम इसकी कल्पना नहीं कर सकते। और इस परिदृश्य में यदि हिंदी को आगे बढ़ाना है तो
हिंदी को टैक्नोलोजी फ्रेंडली बनाना हमारी आवश्यकता है। आज की यह कार्यशाला इसी उद्देश्य को लेकर
आयोजित की जा रही है।
इस कार्यशाला का उद्देश्य संस्थान सदस्यों को हिंदी में कार्य करने के दौरान विभिन्न तकनीकी पक्षों की
जानकारी देना था जिसकी सहायता से वे अपना कार्य सरलता एवं सुगमता से कर सकें। आमंत्रित वक्ता
महोदय ने संस्थान सदस्यों को विस्तार से सभी तकनीकी पक्षों पर मार्गदर्शन किया। साथ ही, कंप्यूटर पर हिंदी
में कार्य करने के दौरान आनेवाली समस्याओं पर भी प्रकाश ड़ालते हुए उसका समाधान भी प्रस्तुत किया।
कार्यशाला के कुछ क्षण

