Jan-March

हिंदी कार्यशाला सह देशभक्ति गीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रोपड़ में दिनांक 24 जनवरी 2020 को हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में संस्थान के सिविल अभियांत्रिकी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. ऋत कमल तिवारी वक्ता के रुप में आमंत्रित थे। डॉ. तिवारी जी ने “राजभाषा हिंदीः वर्तमाम परिदृश्य” विषय पर मार्गदर्शनपरक व्याख्यान दिया। डॉ. तिवारी ने अपने व्याख्यान में हिंदी भाषा के वैविध्य तथा विशेषताओं पर बात की। साथ ही संस्थान में हिंदी में कार्य करने हेतु सभी उपस्थितों की जिज्ञासाओं तथा समस्याओं को भी समाधान किया।

इस कार्यशाला के अंतर्गत 71वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर देशभक्ति गीत गायन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इसमें संस्थान के सभी स्तरों से उत्साहजनक प्रतिभागिता देखी गई। सभी प्रतिभागियों ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर देशभक्तिपरक गीतों से वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।

देशभक्ति गीत गायन प्रतियोगिता में संकाय सदस्य/कर्मचारियों में कुल पांच तथा विद्यार्थियों में कुल 4 प्रतिभागियों ने पुरस्कार प्राप्त किए। संकाय/कर्मचारियों में प्रथम पुरस्कार श्री विपिन कुमार, द्वितीय पुरस्कार सुश्री श्वेता रानी, तृतीय पुरस्कार प्रो. नरेश राखा, प्रथम पुरस्कार श्री विजय सिंह तथा द्वितीय प्रोत्साहन पुरस्कार श्री ललित कुमार दिए गए। विद्यार्थियों में प्रथम पुरस्कार श्री प्रणव जोहरी, द्वितीय पुरस्कार श्री शशांक शेखर कपूर, तृतीय पुरस्कार श्री रजत धीमान और प्रथम प्रोत्साहन पुरस्कार श्री अनूप कुमार पाठक को दिया गया। हिंदी कार्यशाला सह देशभक्ति गीत गायन प्रतियोगिता कार्यक्रम का संचालन संस्थान के कनिष्ठ हिंदी अनुवादक डॉ. गिरीश प्रमोदराव कठाणे ने किया।