हिन्दी पखवाड़ा

हिंदी पखवाड़ा 2021 का आयोजन

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रोपड़ ने हिंदी दिवस के उपलक्ष्य पर 15 दिवसीय हिंदी पखवाड़ा 2021 का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न किया। यह पखवाड़ा 14 सितंबर 2021 से 28 सितंबर 2021 तक आयोजित किया गया था। इस पखवाड़ा के दौरान संस्थान के विद्यार्थियों के लिए कुल 05 प्रतियोगिताएं, संस्थान के संकाय सदस्य एवं कर्मचारियों के लिए कुल 11 प्रतियोगिताएं, सुरक्षा/सफाइ/परिचारकों के लिए 01 प्रतियोगिता तथा संस्थान सदस्यों के बच्चों एवं परिवारजनों के लिए 01 प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।

हिंदी पखवाड़ा 2021 का शुभारंभ संस्थान के माननीय निदेशक प्रो. राजीव आहूजा के संबोधन से हुआ।



इस अवसर पर प्रो. आहूजा महोदय ने राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हिंदी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए संस्थान के सभी सदस्यों से हिंदी में अधिक से अधिक कार्य करने की अपील की।

इस पखवाड़ा के उद्घाटन समारोह के बाद अगले 15 दिनों तक विभिन्न श्रेणियो में विभिन्न प्रतियोगिताओं का दौर चलता रहा जिसमें संस्थान के विद्यार्थियों, संकाय सदस्यों एवं कर्मचारियों ने न केवल अपनी उत्साहजनक सहभागिता दिखाई अपितु अपने कलागुणों को भी सभी के समक्ष रखा जो इस पखवाड़े के आयोजन का मुख्य उद्देश्य था।

इस पखवाड़ा का समापन समारोह दिनांक 29 अक्टूबर 2021 को संपन्न हुआ जिसमें विजेताओं को संस्थान के माननीय निदेशक महोदय द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। इस समापन समारोह का संचालन संस्थान के यांत्रिक अभियांत्रिकी विभाग के सह प्राध्यापक डॉ. अनुपम अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर प्रो. राजीव आहूजा ने सभी विजेताओं का अभिनंदन किया तथा अपने संस्मरणों के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं अपितु अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी हिंदी की महत्ता पर सभी के साथ अपने विचार साझा किए।

इस अवसर पर अधिष्ठाता (संकाय मामले एवं प्रशासन) डॉ. मनोरंजन मिश्रा ने हिंदी प्रकोष्ठ की गतिविधियों पर संक्षिप्त जानकारी प्रस्तुत करते हुए सभी को इस बात से अवगत कराया कि संस्थान को राजभाषा हिंदी में श्रेष्ठ कार्य करने हेतु नराकास, रुपनगर की वित्तीय वर्ष 2019-20 और 2020-21 के लिए द्वितीय राजभाषा शील्ड हेतु चयनित किया गया है। इसके लिए डॉ. मिश्रा ने हिंदी प्रकोष्ठ के कार्यों की सराहना एवं प्रशंसा की।

श्री रविंदर कुमार, कार्यवाहक कुलसचिव ने इस अवसर पर सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। अपने धन्यवाद ज्ञापन में कुलसचिव महोदय ने संस्थान की विभिन्न हिंदी गतिविधियों एवं उत्तरोत्तर प्रगति की सराहना एवं प्रशंसा की।



प्रो. राजीव आहूजा, निदेशक, भा.प्रौ.सं. रोपड़ हिंदी पखवाड़ा समापन समारोह को संबोधित करते हुए



डॉ. मनोरंजन मिश्रा, अधिष्ठाता (संकाय मामले एवं प्रशासन) विशेष वक्तव्य देते हुए


श्री रविंदर कुमार, कार्यवाहक कुलसचिव धन्यवाद ज्ञापित करते हए



डॉ. अनुपम अग्रवाल, सह प्राध्यापक, यांत्रिक अभियांत्रिकी विभाग समारोह का संचालन करते हुए



हिंदी कार्यशाला के कुछ क्षण



संस्थान के कर्मचारी पुरस्कार लेते हुए



       

संस्थान के विद्यार्थी पुरस्कार लेते हुए



       

संस्थान के सफाई/सुरक्षा/बागबानी कर्मचारी पुरस्कार लेते हुए



   

माननीय निदेशक महोदय द्वारा पुरस्कार प्राप्त करते हुए