वर्ष 2023
आई.आई.टी. रोपड़ में मातृभाषा दिवस का आयोजन
भाषा प्रभाग, उच्चतर शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुपालन में
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रोपड़, रुपनगर, पंजाब में दिनांक 21 फरवरी, 2023 को मातृभाषा दिवस का आयोजन किया
गया।
संस्थान के हिंदी प्रकोष्ठ ने इस अवसर पर संस्थान के संकाय सदस्यों एवं कर्मचारिगणों हेतु मातृभाषा में कविता
एवं गीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस अवसर पर संस्थान के संकाय सदस्यों एवं कर्मचारिगणों ने बढ़-चढ़ कर
हिस्सा लिया।
उक्त प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने अपनी मातृभाषा में कविता पाठ एवं गीत गायन किया वहीं कुछ प्रतिभागियों
अपने द्वारा स्वरचित एवं स्वरबद्ध कविता का पाठ कर मातृभाषा दिवस के अवसर पर अपनी प्रतिभा को सभी के सम्मुख रखा।
सभी प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी मातृभाषा में प्रस्तुति से मातृभाषा दिवस की सार्थकता को सिद्ध किया।
इस अवसर पर संकाय/कर्मचारियों के लिए आयोजित प्रतियोगिता के मूल्यांकन हेतु डॉ. इंद्रमनी धादा, डॉ. स्वाति ए.
पटेल, डॉ. परविंदर सिंह, डॉ. कलाइ सेल्वी, डॉ. प्रिंस कुमार सिंह विशेष रुप से आमंत्रित थें वहीं विद्यार्थियों
के लिए आयोजित प्रतियोगिता हेतु डॉ. इंद्रमनी धादा, डॉ. स्वाति ए. पटेल, डॉ. प्रिंस कुमार सिंह, डॉ. कलाइ
सेल्वी, डॉ. पुतुल हलदार, डॉ. राजीव कुमार को आमंत्रित किया गया था।
विद्यार्थियों में श्री गणेश मुन्नर को प्रथम पुरस्कार, श्री अमित शाक्य को द्वितीय पुरस्कार, श्री आयुष प्रताप
को तृतीय पुरस्कार तथा प्रोत्साहन पुरस्कार हेतु श्री आदित्य, सुश्री शिवानी वर्ष्णिय, सुश्री कीर्ति सक्सेना,
तथा शंकर को पुरस्कार प्रदान किए गए|
परीक्षक पैनल से पुरस्कार प्राप्त करते हुए विजेता विद्यार्थी
विद्यार्थियों के साथ-साथ संस्थान के संकाय सदस्यों / कर्मचारियों के लिए आयोजित मातृभाषा में गीत गायन एवं
कविता पाठ प्रतियोगिता में संस्थान के कर्मचारियों एवं संकाय सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
सभी ने अपनी अपनी मातृभाषा में गीत एवं कविता की प्रस्तुति से स्व मातृभाषा के प्रति अपने प्रेम को न केवल
व्यक्त किया अपितु अपने भाषायी गौरव को सभी के सम्मुख रखने का प्रयास भी किया।
परीक्षक पैनल द्वारा संकाय/कर्मचारियों के लिए आयोजित प्रतियोगिता में सुश्री गुरप्रीत कौर (चिकित्सा
केंद्र) और श्री संदीप सिकंदर (रखरखाव) को संयुक्त रुप से प्रथम पुरस्कार, कमलजीत (अनुसंधान एवं विकास
अनुभाग) को द्वितीय पुरस्कार, डॉ. तरविंदर सिंह हांडा (केंद्रीय पुस्तकालय) को तृतीय पुरस्कार, डॉ. हिमांशु
त्यागी (सह प्राध्यापक, यांत्रिक अभियांत्रिकी विभाग) और डॉ. हरप्रीत कौर (केंद्रीय पुस्तकालय) को
प्रोत्साहन पुरस्कार हेतु चयनित किया गया।
विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों के लिए आयोजित दोनों प्रतियोगिता के विजेताओं को पठनीय एवं संग्रहणीय हिंदी
साहित्य की पुस्तकें पुरस्कार स्वरुप प्रदान की गई।
परीक्षक पैनल से पुरस्कार प्राप्त करते हुए विजेता संकाय/कर्मचारी




परीक्षक पैनल से पुरस्कार प्राप्त करते हुए विजेता विद्यार्थी
परीक्षक पैनल द्वारा संकाय/कर्मचारियों के लिए आयोजित प्रतियोगिता में सुश्री गुरप्रीत कौर (चिकित्सा केंद्र) और श्री संदीप सिकंदर (रखरखाव) को संयुक्त रुप से प्रथम पुरस्कार, कमलजीत (अनुसंधान एवं विकास अनुभाग) को द्वितीय पुरस्कार, डॉ. तरविंदर सिंह हांडा (केंद्रीय पुस्तकालय) को तृतीय पुरस्कार, डॉ. हिमांशु त्यागी (सह प्राध्यापक, यांत्रिक अभियांत्रिकी विभाग) और डॉ. हरप्रीत कौर (केंद्रीय पुस्तकालय) को प्रोत्साहन पुरस्कार हेतु चयनित किया गया।
विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों के लिए आयोजित दोनों प्रतियोगिता के विजेताओं को पठनीय एवं संग्रहणीय हिंदी साहित्य की पुस्तकें पुरस्कार स्वरुप प्रदान की गई।




परीक्षक पैनल से पुरस्कार प्राप्त करते हुए विजेता संकाय/कर्मचारी