हिंदी टंकण पत्राचार पाठ्यक्रम

केन्द्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्थान, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे हिंदी शब्द संसाधन (हिंदी टंकण) पत्राचार प्रशिक्षण कार्यक्रम ( 59 वां सत्र) हेतु भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रोपड़ के निम्न 8 सदस्यों का नामांकन सुनिश्चित किया गया हैः- -

1. श्री अक्शप्रीत सिंह तम्बर, कनिष्ठ सहायक
2. श्री गुरदीप सिंह, कनिष्ठ अधीक्षक
3. श्री पुनीत गर्ग, सहायक कुलसचिव
4. श्री विकास कौशिक, वरिष्ठ सहायक
5. श्री दिवाकर शर्मा, वरिष्ठ सहायक
6. डॉ. रवि कान्त, सहायक प्राध्यापक
7. श्री सौरभ भाटिया, कनिष्ठ सहायक
8. सुश्री मनिन्दर पाल कौर, कनिष्ठ सहायक

इस प्रशिक्षण की अवधि 01 फरवरी 2020 से जुलाई 2020 तक हैं।

भा.प्रौ.सं. रोपड़ में हिंदी टाइपिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम के 59 वें सत्र हेतु चार दिवसीयऑनलाइन आंतरिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
(दिनांक 28 जुलाई से 31 जुलाई 2020)

केन्द्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्थान, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे हिंदी शब्द संसाधन (हिंदी टंकण) पत्राचार प्रशिक्षण कार्यक्रम ( 59 वां सत्र) हेतु भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रोपड़ के पंजीकृत 08 सदस्यों की माह नवंबर 2020 में होने वाली परीक्षा को केन्द्र में रखते हुए चार दिवसीय ऑनलाइन आंतरिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस ऑनलाइन आंतरिक प्रशिक्षण कार्यक्रम में में श्री अरविंद कुमार, सहायक निदेशक, हिंदी शिक्षण योजना, चण्डीगढ़ ने प्रशिक्षक के रूप में सभी प्रशिक्षणार्थियों का मार्गदर्शन किया।
यह ऑनलाइन आंतरिक प्रशिक्षण कार्यक्रम 28जुलाई से 31 जुलाई 2020 तक आयोजित किया गया। इस आंतरिक प्रशिक्षण कार्यक्रम में संस्थान के 08 पंजीकृत सदस्यों श्री अक्शप्रीत सिंह तम्बर (कनिष्ठ सहायक), श्री गुरदीप सिंह (कनिष्ठ अधीक्षक), श्री पुनीत गर्ग (सहायक कुलसचिव), श्री विकास कौशिक (वरिष्ठ सहायक), श्री दिवाकर शर्मा (वरिष्ठ सहायक), डॉ. रवि कान्त (सहायक प्राध्यापक), श्री सौरभ भाटिया (कनिष्ठ सहायक), सुश्री मनिन्दर पाल कौर (कनिष्ठ सहायक) ने हिंदी टाइपिंग करना , हिंदी में सारणी प्रारूप बनाना, हिंदी में विभिन्न आदेश, पत्रों और ज्ञापन को बनाना तथा हस्तलेख आदि का अभ्यास किया।
इस ऑनलाइन आंतरिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का दिनांक 31 जुलाई 2020 को आयोजित चतुर्थ एवं अंतिम सत्र में डॉ. अरविंद कुमार गुप्ता, संकाय प्रभारी, हिंदी प्रकोष्ठ, भा.प्रौ.सं. रोपड़ ने श्री अरविंद कुमार, सहायक निदेशक का धन्यवाद ज्ञापित किया और सभी प्रशिक्षणार्थियों को आगामी नवंबर माह में होनेवाली परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी साथ ही श्री गिरीश कठाणे, हिंदी अनुवादक का आतंरिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन करने हेतु अभिनंदन किया।
श्री लगवीश कुमार, हिंदी अधिकारी, भा.प्रौ.सं. रोपड़ के मार्गदर्शन में इस चार दिवसीय आंतरिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

   

अभिनंदन
भा.प्रौ.सं. रोपड़ के तीन कर्मचारिगण हिंदी टाइपिंग परीक्षा में प्रथम विशेष श्रेणी में उत्तीर्ण

केन्द्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्थान, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित किए गए हिंदी शब्द संसाधन (हिंदी टंकण) पत्राचार प्रशिक्षण कार्यक्रम ( 59वां सत्र) (अवधि 01 फवरी 2020 से माह जुलाई 2020) की दिनांक 03 नवंबर 2020 को संपन्न परीक्षा में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रोपड़ के निम्न 03 सदस्य विशेष प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुएः-
   

इसी के साथ वर्तमान तक संस्थान के 11 सदस्य इस प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक संपन्न एवं उत्तीर्ण कर चुके है।

साथ ही हिंदी शब्द संसाधन एवं हिदी टंकण पत्राचार प्रशिक्षण सत्र 01 फरवरी 2021 से जुलाई 2021 हेतु निम्न 23 सदस्यों का नामांकन केन्द्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्थान, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार को प्रेषित किया गया हैः-
1. श्री रविंदर सिंह, वरिष्ठ सहायक
2. श्री नवीन, वरिष्ठ सहायक
3. सुश्री अमृत कौर, वरिष्ठ सहायक
4. सुश्री परविंदर कौर, कनिष्ठ सहायक
5. सुश्री नेहा डण्ढारे, कनिष्ठ सहायक
6. सुश्री जसप्रीत कौर, कनिष्ठ सहायक
7. सुश्री शीतल भोला, कनिष्ठ सहायक
8. श्री आशीष गौड़, कनिष्ठ सहायक
9. श्री नवीन कुमार, कनिष्ठ लेखा अधिकारी
10. श्री विपिन कुमार, लेखा अधिकारी
11. सुश्री रीतिका, कनिष्ठ अधीक्षक
12. श्री संजीव कुमार भारद्वाज, कनिष्ठ अभियंता
13. श्री दलजीत सिंह सैनी, वरिष्ठ सहायक (लेखा)
14. सुश्री निधि सिन्हा, कनिष्ठ सहायक लेखा
15. सुश्री मनदीप कौर, कनिष्ठ सहायक
16. श्री सुमित राणा, कनिष्ठ सहायक
17. सुश्री रुबल बत्ता, कनिष्ठ सहायक
18. श्री विपिन कुमार, कनिष्ठ प्रयोगशाला सहायक
19. सुश्री सानू उस्मानी, कनिष्ठ सहायक
20 . श्री गगनदीप सिंह, कनिष्ठ सहायक लेखा
21. श्री ललित कुमार, कनिष्ठ लेखा अधिकारी
20 . श्री गौरव दत्ता, कनिष्ठ लेखा अधिकारी
21. श्री अभिनव राज, कनिष्ठ अभियंता