स्वतंत्रता दिवस पर आयोजन

75वें स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति गीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन

भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर हिंदी प्रकोष्ठ, भा.प्रौ.सं. रोपड़ द्वारा दिनांक 12 अगस्त 2021 को आनलाइन माध्यम से संस्थान-सदस्यों हेतु देशभक्ति गीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। हिंदी प्रकोष्ठ प्रतिवर्ष स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशभक्ति गीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन करता आ रहा है। इस वर्ष आजादी के अमृत महोत्सव पर भी संस्थान के कर्मचारी, संकाय सदस्यों तथा विद्यार्थियों हेतु देशभक्ति गीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए यह प्रतियोगिता आनलाइन माध्यम से आयोजित की गई।

इस प्रतियोगिता में संस्थान के कुल 24 सदस्यों ने सहभागिता ली। इस प्रतियोगिता हेतु एक परीक्षक के रुप में संस्थान के यांत्रिक अभियांत्रिकी विभाग के सह प्राध्यापक डॉ. नवीन कुमार तथा रसायन विभाग के सह प्राध्यापक डॉ. यशवीर सिंह उपस्थित थे।

इस प्रतियोगिता में कर्मचारी श्रेणी में श्री विजय सिंह, लेखा अनुभाग को प्रथम पुरस्कार, श्री विपिन कुमार, लेखा अनुभाग को द्वितीय पुरस्कार, श्री रविंदर कुमार, विकास एवं अनुसंधान अनुभाग को तृतीय पुरस्कार, श्री गगनदीप सिंह (अवध) को प्रथम प्रोत्साहन पुरस्कार तथा डॉ. तरविंदर सिंह हांडा (केंद्रीय पुस्तकालय) और श्री विनय कुमार (विद्यार्थी मामले अनुभाग) को संयुक्त रुप से द्वितीय प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए गए।

विद्यार्थी श्रेणी में सुश्री पायल भारती (विद्युत अभियांत्रिकी) को प्रथम पुरस्कार, श्री रोशन कुमार (यांत्रिक अभियांत्रिकी) को द्वितीय पुरस्कार, श्री अजय सिंह (यांत्रिक अभियांत्रिकी) और सुश्री प्रज्ञा शर्मा (भौतिकी) को संयुक्त रुप से तृतीय पुरस्कार, श्री ऋतभ किशोर (यांत्रिक अभियांत्रिकी) को प्रथम प्रोत्साहन पुरस्कार तथा श्री चंद्रा सेखर (रासायनिक अभियांत्रिकी) को द्वितीय प्रोत्साहन पुरस्कार हेतु चयनित किया गया।

प्रतियोगिता के अंत में, डॉ. यशवीर सिंह और डॉ. नवीन कुमार ने सभी प्रतियोगिता के प्रस्तुति पर अपने विचार रखें और प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु संस्थान के हिंदी अनुवादक डॉ. गिरीश प्रमोदराव कठाणे का अभिनंदन किया।