निदेशक संदेश

प्रिय छात्रो, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रोपड़ परिवार में शामिल होने पर आपको बधाइयाँ। संस्थान की ओर से मैं, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रोपड़ में आपका स्वागत करता हूँ। यह वह स्थान है जहाँ हम किशोरावस्था में जीवन मूल्यों की श्रेष्ठता के लिए अनुष्ठान  करते हैं और नवयुवकों को सामाजिक दायित्व, मानव मूल्यों तथा वातावरण के प्रति संवेदनशील वयस्कों के रुप में रुपांतरित करने का प्रयास करते हैं। हम अपने छात्रों को मात्र उच्च कोटि के वैज्ञानिक, प्रौद्योगिकीविद् और चिंतनशील सामाजिक नेतृत्वकर्ता के रुप में प्रशिक्षित करने के लिए ही प्रयास नहीं करते बल्कि वे अपने आप को एक बेहतर इंसान के रुप में ढालें, इसमें भी उनकी सहायता करते हैं। कंप्यूटर विज्ञान एवं अभियांत्रिकी, विद्युत अभियांत्रिकी एवं यांत्रिकी अभियांत्रिकी में 4 वर्षीय प्रौद्योगिकी स्नातक पाठ्यक्रम  के लिए प्रत्येक शाखा में 40 छात्रों के साथ शुरुआत की गई है। प्रथम वर्ष पाठ्यक्रम के लिए अध्ययन सूची, अध्ययन संरचना एवं पाठ्यक्रम सामग्री भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली के समरुप (किंतु एकरुप नहीं भी हो सकती है) रखे गए हैं। हमें आशा है कि आप इस सुअवसर का उपयोग करेंगे और अपनी सर्वोत्कृष्ट आंतरिक प्रतिभा का विकास करेंगे। हमें पूरा विश्‍वास है कि यहाँ का उत्कृष्ट शैक्षणिक वातावरण एवं सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में सहभागिता के सुअवसर आपके व्यक्‍तित्व एवं सर्वांगीण विकास में भी सहायक सिद्ध होगें। मेरा यह विश्‍वास है कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रोपड़ में आपकी शिक्षा का अनुभव संतुष्टिपूर्ण रहेगा। निश्‍चित ही ऐसे क्षण भी हो सकते हैं, विशेषकर आपके यहां प्रवास के प्रारम्भिक चरण में, जब आप अकेलापन या तनाव महूसूस करें, ऐसे समय के लिए मेरी आपको यह गंभीर सलाह है कि आप छात्र विश्वसनीय सलाहकार, संकाय या संस्थान परामर्शदाता से किसी भी प्रकार की सहायता लेने में संकोच न करें। हम आपको इन भावुक प्रयत्न एवं संताप के क्षणों से उभारकर निकालने में आपकी ईमानदारी से सहायता करेंगे। हमने संस्थान के लिए एक विशिष्ट सहायता पटल की भी स्थापना की है जहाँ कुछ प्राध्यापकगण एवं कर्मचारीगण स्वैच्छिक प्रयासों के माध्यम से आपकी समस्या का समाधान करेंगे। संस्थान परिसर में प्रवास में आप इस सहायता केंद्र में कभी भी जा सकते हैं, और अपनी किसी भी, शैक्षणिक मामलों या परिसर में जीवन संबंधी किसी भी समस्या पर विचार-विमर्श कर सकते हैं। संकायाध्यक्ष छात्र कार्य या संकायाध्यक्ष शैक्षणिक एवं अनुसंधान की भी सहायता लेने के लिए आपका स्वागत है। मुझे आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रोपड़ में आपका शैक्षणिक उद्यम आपके जीवन के हर पहलू के लिए लाभदायक और आनंदपूर्ण होगा और यहाँ प्राप्त अनुभव और व्यतीत पलों की महक आप अपने संपूर्ण जीवन में संजोकर रखेंगे। सर्वश्रेष्ठ शुभकामनाओं के साथ

सरित कुमार दास